Uttarakhand- यहां 400 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

आज दिनांक 7 सितंबर 2022 को बुधवार के दिन उत्तराखंड के ऋषिकेश में कोतवाली पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और इस दौरान कोतवाली पुलिस द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार में 400 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दे कि यह शराब उधम सिंह नगर से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर लाई जा रही थी और पुलिस द्वारा टीमें गठित कर ऋषिकेश की सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस ने 400 लीटर कच्ची शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया और इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर वाहन को सीज कर दिया।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी द्वारा जानकारी दी गई है कि दोनों आरोपितों की पहचान सलीम अहमद पुत्र छोटे खान निवासी ग्राम नारायणपुर थाना जसपुर उधम सिंह नगर और कृष्णा सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम तुमडिया डाम नंबर 2 थाना रामनगर नैनीताल के रूप में हुई हैं और इन दोनों तस्करों को 400 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इन तस्करों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक आदित्य सैनी, उप निरीक्षक जगदंबा प्रसाद, कांस्टेबल अमित राणा, प्रदीप गिरी, गुलशन शामिल थे।