
स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की 13 बहनों (छात्राओं) ने द्वाराहाट अल्मोड़ा में प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।
स्कूल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 04/09/22 रविवार को द्वाराहाट में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की 13 बहनों (छात्राओं) ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
(1) गायत्री अधिकारी (100, 400 व 800 मीटर दौड़ में :- द्वितीय व तृतीय स्थान), (2) दीपिका बिष्ट (400 व 800 मीटर दौड़ :- प्रथम स्थान) , (3) शीतल मनराल ( गोला, लम्बी कूद, ऊंची कूद :- द्वितीय व तृतीय स्थान), (4) दीपिका सोनकर (गोला :- तृतीय स्थान), (5) हर्षिता मटेला (200 मीटर दौड़ व ऊंची कूद :- प्रथम स्थान), (6) गीताक्षी नैनवाल (लम्बी कूद :- द्वितीय स्थान प्राप्त किया व शांति, दिया रौतेला, बबीता ढैला, वंदना जोशी, योगिता सांगा, जान्हवी भण्डारी ने अपना अच्छा प्रदर्शन किया।
इस उपलक्ष्य में विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा की प्रधानाचार्या श्रीमती गोदावरी चतुर्वेदी, खेल विभागाचार्य श्री मुकेश बनकोटी, प्रशिक्षक कोच यशपाल भट्ट, आचार्य दीप चन्द्र काण्डपाल, श्री प्रकाश तिवारी, श्री गिरीश पंत, श्री कुशाल चौहान, श्रीमती चम्पा रावल, श्रीमती विनीता जड़ौत, श्रीमती लता तिवारी, श्रीमती आंचल ढौंढियाल, श्रीमती ज्योति पथनी, श्रीमती प्रेमा बिष्ट, श्रीमती अनुराधा, सुश्री कुसुम पाण्डे, सुश्री भावना रावत, सुश्री इन्दु बिनवाल, सुश्री बबीता खत्री, सुश्री हिमानी शर्मा विद्यालय के कर्मचारी श्रीमती कांता, श्रीमती सीमा जोशी, श्रीमती जानकी बनौला जी ने सभी बहनों (छात्राओं) को हार्दिक शुभकामनाएं तथा उज्जवल भविष्य की कामनाएं प्रदान की।
