उपलब्धि:- भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन को मिली आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति

नई दिल्ली।कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। बता दें कि भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई इंटरनेशनल कोरोना वैक्सीन को आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति दे दी गई है जिसके बाद अब कोरोना के खिलाफ जंग में भारत के पास एक और मजबूत हथियार आ गया है। बता दें कि भारत बायोटेक की इंट्रानेजल कोरोना वैक्सीन को डीसीजीआई द्वारा आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन आपातकालीन इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है इस वैक्सीन को ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा 18 साल से अधिक उम्र वाले बच्चों के लिए आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है तथा यह भारत की पहली नेजल वैक्सीन है।


इस बात की जानकारी ट्वीट के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा दी गई। उन्होंने लिखा है कि कोविड-19 के खिलाफ भारत को मजबूत हथियार मिल गया है क्योंकि भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को अब 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए आपातकालीन प्रतिबंधित इस्तेमाल किया जा सकता है।इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री का यह भी कहना है कि महामारी के खिलाफ जंग में भारत को और मजबूती मिलेगी तथा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने अपने विज्ञान शोध व अनुसंधान तथा मानव संसाधनों का इस्तेमाल किया। नेजल वैक्सीन के सभी क्लीनिकल ट्रायल हैदराबाद की फर्म द्वारा पूरे कर लिए गए हैं जिसमें 4000 वालंटियर्स शामिल रहे तथा इस वैक्सीन में किसी भी तरह का साइड इफेक्ट सामने नहीं आया है और ना ही कोई रिएक्शन देखा गया और इस वैक्सीन को हम बूस्टर डोज के तौर पर भी ले सकते हैं। यह वैक्सीन 28 दिन के अंतराल में लगाई जाएगी।