![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
अल्मोड़ा। आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन शराब के नशे में धुत एक चालक ने सोमेश्वर के चनौदा में पोस्ट ऑफिस भवन पर डंपर टकरा दिया जिसके बाद पुलिस ने चालक का मेडिकल किया और उसे जेल भेज दिया और डंपर को पुलिस ने थाने में खड़ा कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज दिनांक 6 सितंबर 2022 को मंगलवार के दिन चनौदा बाजार में एक डंपर चालक शराब के नशे में धुत होकर डंपर यूके 05 सीए 1108 को चला रहा था और तभी उसकी टक्कर पोस्ट ऑफिस भवन में हो गई इस बीच वहां पर कोई मौजूद नहीं था इसलिए बड़ी दुर्घटना घटने से पहले ही टल गई।
बता दें कि डंपर चालक दीवान सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी बलवाकोट जिला पिथौरागढ़ है जोकि सोमेश्वर से कौसानी की ओर जा रहा था तभी डंपर अनियंत्रित हो गया और चनौदा में विपरीत दिशा में जाकर पोस्ट ऑफिस से टकरा गया। इस घटना से आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई और लोगों द्वारा इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शराब के नशे में धुत चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा उसका मेडिकल कराने के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)