![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में आए दिन ठगी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं तथा चोर किसी ऐसे घर को चोरी के लिए ढूंढते हैं जहां उन्हें काफी धन मिल सके। बता दें कि बीते सोमवार की देर रात रुड़की निवासी एक ठेकेदार के घर पर बदमाश चोरों ने हथियार के बल पर ठेकेदार और उसकी पत्नी को डराया व घर से 5.70 लाख रूपए तथा गहने लूटकर फरार हो गए। बता दें कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की संख्या 5 बताई जा रही है जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही झबरेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों के साथ मिलकर चोरों की तलाश करने लगी। रात भर पुलिस और ग्रामीणों ने बदमाशों को ढूंढा मगर फिर भी उनका कोई पता नहीं चल पाया इस मामले में पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र के फक्करहेडी गांव निवासी अनुज अष्टवाल सरकारी विभाग में ठेकेदारी का काम करते हैं और उनकी पत्नी सरकारी विद्यालय में पढ़ाती हैं उन्होंने कुछ समय पहले ही गांव के बाहर दो मंजिला मकान बनाया जहां बीते सोमवार की रात अनुज कुछ ग्रामीणों से चुनाव के विषय में चर्चा कर रहे थे तभी रात को करीब 11:30 बजे ग्रामीणों के जाने के बाद बदमाश घर में घुस गए और उन्हें हथियारों के बल पर डराने लगे और कहने लगे कि घर में जितने भी नकदी तथा जेवरात हैं वह उनके हवाले कर दें। चोर बदमाशों ने हथियारों के बल पर उनसे अलमारी खुलवाई और वहां पर रखे हुए 5.70 लाख रुपए तथा गहने लूट लिए जिसके बाद बदमाश खेतों के रास्ते वहां से फरार हो गए। बदमाशों के फरार होते ही अनुज और उनकी पत्नी शोर मचाने लगे तभी वहां पर ग्रामीण इकट्ठा हुए घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल भी पुलिस फोर्स समेत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर बदमाशों को ढूंढने लगे लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)