Uttarakhand -: मुख्यमंत्री बालश्रय योजना शुरू होने के बाद इन बच्चों को मिलेगी सुविधा

देहरादून| प्रदेश में किसी प्रकार की आपदा, महामारी और दुर्घटना के कारण अनाथ होने वाले बच्चों को कक्षा 1 से 12वीं तक की स्कूली शिक्षा की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जाएगी| इसके लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री बालश्रय योजना शुरू की जाएगी| जिसके अंतर्गत इन बच्चों को पुस्तकें, वर्दी, बैग, जूते, मोजे व लेखन सामग्री निशुल्क दी जाएगी|


बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने राजीव गांधी नवोदय विश्वविद्यालय की तरह प्रथम चरण में बालिका आवासीय विद्यालय खोलने का भी निर्णय लिया है| जिसका नामकरण उत्तराखंड की महिला के नाम पर किया जाएगा| बताते चलें कि सरकार प्रदेश के दुर्गम व दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित अधिक छात्र संख्या वाले विद्यार्थियों में शिक्षकों के लिए शिक्षक आवाज भी बनाएगी| शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यह घोषणाएं की है|
इस कार्यक्रम में उन्होंने वर्ष 2022 की परिषदीय परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 8 छात्र छात्राओं को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया|