
देहरादून| शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवाज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने शिक्षकों के लिए कई घोषणाएं की| उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के लिए 22 हजार प्राथमिक शिक्षकों को टेबलेट वितरित किए जाएंगे और सूबे के 1,000 विज्ञान शिक्षकों को राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु में शैक्षणिक प्रशिक्षण दिया जाएगा| ताकि विज्ञान के क्षेत्र में छात्र और छात्राओं को बेहतर ढंग से शिक्षा दी जा सके|
आगे कहा कि, चुनाव कार्यों में लगे शिक्षकों को हटाकर आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बीएलओ का कार्य दिया जाएगा| पारदर्शी व गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए 6 माह के भीतर विद्या समीक्षा केंद्र तैयार किया जाएगा| इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की कमी को देखते हुए 50% पद प्रवक्ताओं की विभागीय परीक्षा के माध्यम से भरे जाएंगे|
