फिल्मी खबरें:- यूं तो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस में धमाल मचाती हैं मगर रणवीर और आलिया की आगामी 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर आजकल जबरदस्त बज बना हुआ है। इस फिल्म के लिए निर्देशक अयान मुखर्जी द्वारा 10 साल की कड़ी मेहनत की गई है और इस फिल्म से उन्हें कई उम्मीदें भी हैं। फिल्म का इंतजार दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इसका बॉयकॉट भी जा रही है। बता दें कि फिल्म ब्रह्मास्त्र 410 करोड़ रुपए की लागत के साथ बनी है और इसमें रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मोनी रॉय, नागार्जुन और शाहरुख खान जैसे सितारों ने किरदार निभाए हैं और कोविड के बाद यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने जा रही हैं।
इस फिल्म को साउथ सुपरस्टार डायरेक्टर एसएस राजामौली द्वारा पेश किया जाएगा। इसके अलावा फिल्म के लिए 6 करोड की एडवांस बुकिंग भी की जा चुकी है जिसमें 3D पर 5.5 करोड़ रुपए के टिकट बुक हुए हैं और यह फिल्म भूल भुलैया 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रही हैं क्योंकि अब भूल भुलैया 2 का फर्स्ट डे कलेक्शन ₹140000000 रहा जबकि इस फिल्म के लिए पहले से ही करोड़ों की एडवांस बुकिंग होने लग गई है। अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र के बारे में अतुल मोहन का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं है कि बज बहुत तगड़ा है और अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र इतिहास रचने जा रही हैं। साउथ में नागार्जुन और राजामौली की मौजूदगी का भी इस फिल्म को काफी फायदा मिलेगा।फिल्म के बारे में माना जा रहा है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो पहले दिन फिल्म 40 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड बिजनेस कर सकती हैं और संभावना है तो यह भी है कि फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती हैं।
क्या हमारा यह प्रिय अख़बार भी झूठी खबरें परोस रहा है।कोई फिल्म बिना देखे कैसे इतनी चर्चित हो सकती है। अख़बारों को लोगों के साथ उनकी भावना के साथ रहना चाहिए।इन पंक्तियों आप प्रमाणित कैसे करेंगे?