![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
हल्द्वानी। क्षेत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेशानुसार कोतवाली में भैंस चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पर डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश देते हुए कहा है कि थाना व चौकी में आने वाले सभी पीड़ितों की बात सुनी जाए और यही नहीं बल्कि ऑनलाइन शिकायत करने पर भी उस पर मुकदमा दर्ज कर उचित जांच का प्रावधान है। बता दें इसके बावजूद भी पुलिस की कार्यशैली नहीं बदल रही है क्योंकि जब किसी ने अपने भैंस चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया तो पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा इस मामले में निर्देश दिए गए तब जाकर नैनीताल जिले की पुलिस ने भैंस चोरी होने का मुकदमा दर्ज किया।
दरअसल मामला यह है कि ग्राम हाथीखाल अर्जुनपुर हल्द्वानी निवासी खष्टी देवी की भैंस चोरी हो गई और उनकी आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं है वह बड़ी मेहनत से अपने परिवार का भरण पोषण करती हैं। अपने परिवार का अच्छे से भरण-पोषण करने के लिए उन्होंने कर्ज लेकर दो भैंसे खरीदी और उन्हीं भैंसो का दूध बेचकर खष्टि देवी अपने परिवार का पालन- पोषण कर रही थी मगर उनकी दुधारू दोनों भैंसे चोरी कर ली गई जिसके बाद वह काफी परेशान हो गई क्योंकि उनकी आमदनी का एक स्रोत चला गया इस बात की तहरीर उन्होंने मंडी पुलिस चौकी में दी मगर पुलिस ने उनकी बात पर ध्यान ना देते हुए उन्हें वहां से भेज दिया इसके बाद खष्टी देवी ने पुलिस अधिकारियों से इस मामले में मदद के लिए गुहार लगाई लेकिन वहां से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली जिसके बाद वह अपनी आमदनी का स्रोत वापस लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पास पहुंच गई जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं और हल्द्वानी कोतवाली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)