उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बागेश्वर के कोट भ्रामरी मेले को राजकीय मेला घोषित कर दिया गया है इस मेले के बारे में बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब यह राज्य मेला होगा। तथा सरकार इसके लिए बजट की व्यवस्था भी करेगी।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मेला कुमाऊं और गढ़वाल का संगम है तथा उत्तराखंड में नंदा अष्टमी मेला सांस्कृतिक धरोहर है। आने वाला दशक उत्तराखंड राज्य का है इसलिए हम सभी को ईमानदारी से काम करना होगा इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश देते हुए सभी विभागों को रोडमैप तैयार करने को कहा गया और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा गया कि वे दिव्य पुरुष हैं और उन्हें उत्तराखंड राज्य की हर एक समस्या का पता है आज पूरी दुनिया में भारत सिरमौर बन गया है। इस दौरान उन्होंने कई घोषणाएं भी की जैसे कोट भ्रामरी मेले को राजकीय महिला घोषित किया इसके अलावा मेडिकल कॉलेज को गरुड़ में खोलने की घोषणा की। कंप्यूटर साइंस व सिविल इंजीनियरिंग का प्रस्ताव।
कोट भ्रामरी स्थल विकास के लिए धनराशि उपलब्ध कराना। यह सभी घोषणाएं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई।