![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में भर्ती में हुई अनियमितताओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा समिति का गठन कर लिया गया है। दिल्ली से आज दिनांक 3 सितंबर 2022 को शनिवार के दिन विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी देहरादून पहुंच चुकी है जिसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान इस बात की पुष्टि की, कि भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितता हेतु जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है तथा इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेज दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पत्र लिखकर मामले की जांच करवाने का आग्रह किया गया था तथा भर्ती में अनियमितता पाई जाए तो उसे निरस्त करने को कहा गया था जिसके बाद देहरादून पहुंचकर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी द्वारा जांच कमेटी का गठन कर दिया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष द्वारा बताया गया उनके द्वारा तीन सदस्यीय विशेषज्ञ कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में पूर्व आईएएस डीके कोटिया अध्यक्ष, सुरेंद्र सिंह रावत व अवनींद्र नयाल सदस्य होंगे। इस कमेटी द्वारा एक माह के अंदर रिपोर्ट दी जाएगी और मामले की जांच होने तक सचिव मुकेश सिंघल को छुट्टी दे दी गई हैं। यह कमेटी वर्ष 2012 से वर्ष 2022 तक की सभी नियुक्तियों की जांच करेगी और 2000 से 2011 तक उत्तर प्रदेश की नियमावली को भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। इस कमेटी की रिपोर्ट आगामी भर्तियों के लिए काफी आवश्यक है। दरअसल यूकेएसएसएससी परीक्षा पत्र लीक होने के बाद विधानसभा में भी नियुक्तियों में गड़बड़ी का मामला सामने आया और 72 नियुक्तियों में कथित अनियमितता का मामला भी तूल पकड़ता जा रहा है। इन सब नियुक्तियों की जांच हेतु विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी द्वारा विशेषज्ञ कमेटी गठित कर दी गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)