Uttarakhand-राज्य में डेंगू बरपा रहा है कहर…. यह क्षेत्र बना डेंगू का हाटस्पाट

देहरादून।उत्तराखंड राज्य में कोरोना के मामलों में तो राहत देखने को मिल रही है मगर वर्तमान समय में डेंगू ने लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। राजधानी में लगातार डेंगू मच्छर हानिकारक होता जा रहा है और ऋषिकेश डेंगू का हॉटस्पॉट बना हुआ है।देहरादून जिले के 40% मामले केवल ऋषिकेश से सामने आए हैं जिसमें अधिकतर चंद्रेश्वर नगर से देखने को मिले हैं हालांकि राहत की बात यह है कि अधिकतर मरीजों ने डेंगू से रिकवरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार देहरादून में अभी तक 43 लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 17 मामले केवल ऋषिकेश से सामने आए हैं।

डेंगू के मामले में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण अधिकारी सुभाष जोशी ने बताया कि जिस क्षेत्र में डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं वहां निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही हैं तथा लगातार फागिंग और दवा का छिड़काव भी हो रहा है इसके अलावा भी विभागीय टीम लोगों को जागरूक करने के साथ डेंगू का लार्वा नष्ट कर रही है। डेंगू से जिले को बचाने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है और तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा अब देहरादून में ड्रोन से फागिंग की जाएगी।शहर में जहां भी फागिंग के लिए टीम नहीं पहुंच पा रही है वहां ड्रोन के माध्यम से फागिंग की जाएगी।