![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
हरिद्वार। हरिद्वार में होने वाले पंचायती चुनाव के लिए आज दिनांक 2 सितंबर 2022 को शुक्रवार के दिन से आचार संहिता लागू कर दी गई है तथा इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना भी प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि होने वाले पंचायती चुनाव हेतु 8.57 लाख मतदाताओं के वोटर आईडी बन चुके हैं और 5000 लोगों ने आईडी के लिए आवेदन किया हुआ है। इससे पहले वर्ष 2015 के पंचायत चुनाव में क्षेत्र में 8.33 लाख वोटर थे और तब से लेकर अब तक 24,000 वोटरों में बढ़ोतरी हुई है। आगामी चुनाव के लिए नगरीय क्षेत्रों को छोड़कर अन्य सभी जगह आचार संहिता लागू कर दी गई हैं और अब चुनाव का कार्यक्रम भी डीएम विनय शंकर पांडेय द्वारा जारी कर दिया गया है। बता दें कि क्षेत्र में चुनाव आगामी 26 सितंबर को होने वाले हैं और 28 सितंबर को मतगणना होने वाली है।
इस बार वर्ष 2022 के पंचायत चुनाव के लिए वह प्रत्याशी भी चुनाव लड़ सकते हैं जिन्होंने 2015 में अपना हिसाब नहीं दिया था। जी हां 2015 में ऐसे 150 प्रत्याशी थे जिन्होंने अपना हिसाब नहीं दिया था जिसके बाद उन्हें 3 सालों के लिए चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया लेकिन अब यह लोग भी चुनाव लड़ सकते हैं। जहां वर्ष 2019 से पहले हिसाब ना देने वाले प्रत्याशी को 6 सालों तक चुनाव लड़ने पर अयोग्य घोषित कर दिया जाता था वही अब 3 सालों के लिए ही प्रत्याशी अयोग्य घोषित किया जाता है जिसके बाद वह चुनाव लड़ सकता है इसलिए जिसने 2015 के चुनाव में हिसाब नहीं दिया वह भी चुनाव लड़ सकते हैं।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)