Uttarakhand-राज्य में कांग्रेस को बड़ा झटका…. प्रदेश महामंत्री ने छोड़ी पार्टी

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस को एक और बहुत बड़ा झटका लगा है पार्टी के ढाई दशक से साथ रहे द्वारीखाल प्रखंड के ब्लाक प्रमुख व पार्टी के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राणा ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है तथा पार्टी पर यह आरोप लगाया है कि कांग्रेस में निष्ठावान कार्यकर्ताओं की उपेक्षा होती है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि यहां पर भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा पार्टी में जो निष्ठावान कार्यकर्ता है उसकी उपेक्षा की जा रही हैं। बता दें कि पिछले 25 वर्षों से महेंद्र सिंह राणा पार्टी के सक्रिय सदस्य रहे हैं उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पत्र में कहा है कि वे पिछले 25 वर्षों से पार्टी का साथ दे रहे हैं और 15 वर्षों से उन्होंने पार्टी के अलग-अलग पदों पर सेवाएं दी हैं तथा वर्तमान में वह प्रदेश महामंत्री के पद पर तैनात है। लेकिन अब पार्टी में चाटुकारों और भाई भतीजावाद को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है तथा उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ तमाम पदों से इस्तीफा देने की बात कही है।