
हरिद्वार। राज्य के हरिद्वार जिले में पंचायती चुनाव को हरी झंडी मिल चुकी है तथा चुनाव का कार्यक्रम भी तय कर दिया गया है पता नहीं कि मुख्यमंत्री के अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने कार्यक्रम जारी कर दिया है और चुनाव के लिए 26 सितंबर 2022 का दिन भी तय कर दिया गया है।
मतदान प्रक्रिया की शुरुआत 6 सितंबर 2022 को नामांकन दाखिल करने के साथ हो जाएगी और जिसके बाद चुनाव 28 सितंबर को मतगणना के साथ संपन्न हो जाएंगे।
बता दें कि हरिद्वार में होने वाले चुनाव में 6 से 8 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे जिसके बाद 9 से 11 सितंबर तक नामांकन की जांच होगी 12 सितंबर को नाम वापसी होगी तथा 13 को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे उसके बाद 26 को मतदान के साथ 28 को मतगणना के बाद चुनाव संपन्न हो जाएंगे। इसके लिए आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को बुधवार के दिन अधिसूचना जारी कर दी गई हैं तथा राज्य निर्वाचन आयोग भी अधिसूचना जारी कर देगा।
