
उत्तराखंड राज्य में पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों में होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं जिले में बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में यह भर्ती आयोजित की जाएगी जो कि आगामी 5 से 12 सितंबर को होने वाली हैं और भर्ती में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो तथा कोई गैंग सक्रिय ना हो इसके लिए जिलाधिकारी द्वारा खुफिया विभाग को भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में बीते मंगलवार को विकास भवन सभागार में बैठक का आयोजन भी किया गया तथा इस दौरान बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ भर्ती रैली को लेकर समीक्षा की।
इस दौरान गैंग सक्रिय ना हो सके इसके लिए उन्होंने सतर्कता बरतने को कहा है और कहा है कि भर्ती पारदर्शी और निर्विघ्नं होनी चाहिए। सभी अधिकारी अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए तालमेल बनाए हुए चलें तथा भर्ती के दौरान ओवररेट के कोई शिकायत ना मिले। भर्ती के दौरान प्रतिभागियों को उचित गुणवत्ता युक्त भोजन प्राप्त हो इसका ध्यान रखा जाना चाहिए और दुकानदार प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का ओवरचार्ज न लें। इसी के दौरान उन्होंने सरकारी अधिकारियों को भी उनके उत्तरदायित्व को ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए।