
उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में ड्रग्स तस्करी के मामले काफी सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला राज्य की राजधानी देहरादून से सामने आया है जहां पर स्विगी और जोमैटो के डिलीवरी बॉय की आड़ में स्मैक तस्कर स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इन आरोपियो को क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े तीन लाख रूपए और स्मैक बरामद की है।प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी कार्यालय से इस बात की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि टर्नर रोड क्लिमेंटाउन निवासी युवती नेहा सिंघल द्वारा थाने में तहरीर दी गई थी कि बीते 28 अगस्त को वह जिम गई हुई थी तभी उसका डेढ़ लाख रुपए का फोन चोरी हो गया नेहा की तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष कुलवंत सिंह जलाल ने सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो वहां पर मुस्लिम परिधान में फोन चोरी करता हुआ एक व्यक्ति दिखाई दिया और जब पुलिस द्वारा क्षेत्र के 40 से 50 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए तो आरोपी टाइटन फैक्ट्री से आगे हेलमेट पहनकर जाता हुआ दिखा कैमरे में उसके मोटरसाइकिल का नंबर कैद हो गया जिसके बाद रजिस्ट्रेशन चेक करने पर बाइक सौरभ कुमार निवासी टीचर कॉलोनी देवबंद सहारनपुर यूपी के नाम से रजिस्टर्ड पाई गई।
जिसके बाद आज दिनांक 30 अगस्त 2022 को मंगलवार के दिन पुलिस ने आशारोड़ी चेक पोस्ट के निकट चेकिंग की तभी अल्टो कार में तीन व्यक्ति सवार थे जिनके पास जिम से चोरी किया हुआ मोबाइल फोन पाया गया। पूछताछ के दौरान उन तीन व्यक्तियों ने अपना नाम सौरभ कुमार, नीरज कुमार और विशाल कुमार बताया जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास जिम से चोरी किया गया मोबाइल फोन और 70 ग्राम स्मैक के साथ साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किए गए।पूछताछ के दौरान नीरज कुमार राणा व विशाल कुमार राणा दोनों सगे भाई निकले और यह दोनों सहारनपुर यूपी के निवासी हैं तथा तीसरा साथी सौरभ कुमार टीचर कॉलोनी देवबंद सहारनपुर निवासी हैं।पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह आरोपी देहरादून में पिछले 4 वर्षों से रह रहे हैं और इससे पहले चोरी की घटना में यह जेल भी जा चुके हैं जहां पर इनकी मुलाकात नशा तस्करों से हुई और रातों-रात अमीर बनने के लालच में यह लोग नशा तस्करी करने लग गए।
बता दें कि स्विगी और जोमैटो वाले रात भर खाने- पीने की चीजों की डिलीवरी करते हैं और सौरभ तथा विशाल यहां पर डिलीवरी ब्वॉय का काम करने लगे जिसके बाद यह लोग खाने- पीने की चीजों की आड़ में नशे की तस्करी करने लगे। इन लोगों ने नशे की चीजें बेच कर काफी संपत्ति खरीद ली है इनमें से इन्होंने 4 बाइक, 1 कार, 2500000 रुपए का एक प्लॉट खरीद लिया है तथा इनकी संपत्ति के बारे में एसएसपी ने कहा कि जल्द ही गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए इनकी संपत्ति जप्त कर ली जाएगी तथा इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को ₹10000 पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।