वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में दक्षिण – पश्चिमी मानसून सक्रिय हो गया है तथा तेज बारिश के कारण बार-बार जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं। लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया है और इस बीच एक बार फिर से बादलों का कहर देहरादून पर बरपा है देहरादून में राजपुर रोड में आवास गिरने के कारण एक बच्चे समेत तीन लोग मलबे में दब गए और तीनों की मौत हो गई। बता दें कि इन तीनों शवों को बरामद कर लिया गया है। बता दें कि घर गिरने से 8 दिन के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत मलबे में दबकर हो गए घर देर रात को बारिश के कारण गिरा। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तुरंत राहत एवं बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया और मलबे में दबे हुए लोगों को निकाला गया इसके अलावा सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान तथा जिलाधिकारी सोनिका भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे हुए 8 दिन के बच्चे तथा 2 महिलाओं को बाहर निकाला मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राज्य में आज शपथ लेंगे नवनिर्वाचित मेयर एवं पार्षद
- Uttarakhand :- राष्ट्रीय खेलों में राज्य ने दर्ज किया नया इतिहास….. जीते पांच स्वर्ण पदक
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा