
देहरादून| एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी बिपिन बिहारी निवासी सीतापुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है| मामले में यह 28 वीं गिरफ्तारी है और भी कई आरोपी एसटीएफ की रडार पर है|
एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि आरोपी विपिन बिहारी वर्ष 2013 में कंपनी में कार्यरत था और पूर्व गिरफ्तार कंपनी के कर्मचारी अभिषेक वर्मा से पेपर की फोटो कॉपी लेकर जीबी पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश मोहन जोशी को बरेली में उपलब्ध कराया था| आरोपी दिनेश जोशी ने हल्द्वानी व आसपास के अभ्यर्थियों को पेपर याद करवाया था| इसमें से कुछ अभ्यर्थियों ने मेरिट लिस्ट में भी अच्छा स्थान बनाया था|
बताते चलें कि अपनी मेहनत और ईमानदारी से परीक्षा को पास करने वाले अभ्यर्थियों ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से भेंट कर उन्हें पीड़ा बताएं और न्याय की गुहार लगाई है| उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में जांच चलती रहे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होती रहें| लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने ईमानदारी के साथ प्रतियोगी परीक्षा पास की है और उनका चयन हुआ है, उन्हें न्याय दिलाया जाए|
आश्वासन देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा सरकार एसटीएफ से जांच करा रही है| मेहनत से पास होने वाले अभ्यर्थियों के साथ अन्याय न हो और उन्हें जल्द न्याय मिले इसके लिए वह मुख्यमंत्री से अनुरोध करेंगे|
