सावधान:- उत्तराखंड में केबीसी के लकी ड्रा के नाम पर हुई लाखों की ठगी

उत्तराखंड राज्य में कौन बनेगा करोड़पति के लकी ड्रॉ के नाम पर युवती से ठगों ने 185000 रुपए की ठगी कर ली है बता दें कि केबीसी 14 शुरू हो चुका है और अब ठग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि कौन बनेगा करोड़पति के नाम से आम जनता को ठगा जाए। इसी दौरान केबीसी के लकी ड्रॉ नाम पर देहरादून के डोईवाला की एक युवती को ठगों ने अपना शिकार बनाया है। युवती से ठगों ने 185000 रुपए के धनराशि ठग ली है जिसके बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही हैं।

इस ठगी के बारे में बताते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेंद्र चौहान का कहना है कि निशा निवासी हर्रावाला ने तहरीर देकर बताया है कि किसी व्यक्ति का उन्हें फोन आया और कहा कि वह केबीसी लकी ड्रॉ में निकल चुकी है जिसके बाद व्यक्ति ने उनसे कहा कि उन्हें इसके लिए बैंक खाते की संख्या और ₹12000 पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा। जिसके बाद व्यक्ति ने पीड़िता के खाते से बार-बार अपने उसमें पैसे डलवाए और ऐसे ही कुल मिलाकर 185000 की धनराशि ठग ली जब निशा ने उक्त व्यक्ति को फोन किया तो उसका मोबाइल नंबर स्विच ऑफ आया फिर निशा ने कोतवाली में जाकर मुकदमा दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है।