![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में वर्तमान समय में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी देखने को मिल रही है इसके लिए एसटीएफ और सरकार द्वारा आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है तथा एसटीएफ में भर्ती घोटाले में कई आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। ऐसे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन गड़बड़ी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है उनका कहना है कि बेरोजगारों से भाजपा सरकार धोखाधड़ी कर रही है और प्रदेश में नौकरी माफिया का बोलबाला है और ऐसी नाकाम सरकार पद पर रहने का अधिकार भी खो चुकी है। इंटरनेट मीडिया पर अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य में पटवारी, लेखपाल, पुलिस, कॉन्स्टेबल, फॉरेस्ट गार्ड और अन्य कई पदों पर नौकरी पाने के लिए युवा जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं लेकिन भाजपा द्वारा उनके हिस्से की नौकरी अमीर और सरकार के करीबी व्यक्तियों को दी जा रही हैं।
साथ में उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि अब भ्रष्टाचार उत्तराखंड के विधानसभा तक आ पहुंचा है क्योंकि यहां पर भर्ती पर भर्ती और परीक्षा पर परीक्षा रद्द होती नजर आ रही है और इस मामले में मुख्यमंत्री केवल जांच का आदेश देकर इस मामले से खुद को अलग कर रहे हैं। उनका कहना है कि जो बेरोजगार युवा आस लगाए बैठे हैं आखिर कब उनके सपनों के साथ खेलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा भर्तियों में यदि भ्रष्टाचार देखने को मिला तो कांग्रेस इसके खिलाफ हमेशा खड़ी रहेगी और बेरोजगार युवाओं का सहारा बनकर हमेशा लड़ती रहेगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)