Update:- साले की हत्या के जुर्म में पुलिस ने जीजा समेत इन लोगों को किया गिरफ्तार

बीते 2 दिन पहले नानकमत्ता में जन्मदिन पार्टी के दौरान कहासुनी के बाद साले और जीजा के बीच खूब विवाद चला जिसके बाद जीजा ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने दोनों सालों को खूब पीटा जिसमें से एक की मौत हो गई इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस दौरान हत्या में प्रयोग किए गए 6 डंडे भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिए गए हैं। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हत्या के पीछे क्या मकसद था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बहन के प्रेम विवाह करने के बाद से ही दोनों परिवारों में मनमुटाव रहता था इस मामले की पुलिस जांच पड़ताल कर रही हैं।

दरअसल इस मामले में ग्राम सिद्धा नवदिया निवासी शकुंतला देवी पत्नी पतरस द्वारा तहरीर देते हुए कहा गया है कि बीते 25 अगस्त को उसके घर में पोते की जन्मदिन पार्टी का कार्यक्रम था तभी कार्यक्रम में उसका दामाद भी आया था लेकिन दामाद अपने कुछ संदिग्ध दोस्तों को वहां पर ले कर आया था जिसके बाद खाना खाने के मामले में दामाद बहस करने लगा और गाली गलौज करने लगा जीजा साले में विवाद बढ़ा तो जीजा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों सालों की पिटाई की और एक को मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में पुलिस ने 6 गिरफ्तारियां कर ली है जिसमें प्रदीप कुमार, संजय, विशाल, विकास, सूरज, आकाश का नाम शामिल है। बता दें कि इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी मृतक का जीजा प्रदीप कुमार है।