Uttarakhand- चोर ने 9 सीसीटीवी कैमरे तोड़कर दुकान से चुराई नगदी

वर्तमान समय में चोरों का आतंक काफी बढ़ गया है कभी गहने कभी वाहन तो कभी नकदी चुराने के मामले सामने आते रहते हैं एक ऐसा ही मामला रुद्रपुर से आया है जहां पर देर रात को चोरों ने नानक बर्तन की चौथी मंजिल की छत के रास्ते आकर दुकान से कीमती सामान और हजारों की नकदी चुरा ली बता दे कि शातिर चोरों ने पकड़ में ना आने के लिए सबसे पहले भवन में लगे 9 सीसीटीवी कैमरों को तोड़ा और उसके बाद भवन में चोरी की। फिलहाल पुलिस दुकान के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरो से चोरों की तलाश कर रही हैं।

पुलिस की जांच के बाद जानकारी मिली है कि चोर काफी शातिर था क्योंकि उसने पहले ही पकड़ में ना आने के लिए दुकान पर लगे 9 सीसीटीवी कैमरे तोड़े जिसके बाद दुकान के नक्शे की जानकारी ली और फिर चोरी करके वहां से भाग गया। दरअसल एलाइंस कॉलोनी निवासी सन्नी गगनेजा की भगत सिंह चौक के पास नानक बर्तन नाम की दुकान है और बीती रात को वह दुकान बंद करके घर चले गए जिसके बाद आज दिनांक 27 अगस्त 2022 को शनिवार की सुबह उन्होंने दुकान खोली तो देखा कि गल्ले में रखी नकदी गायब थी जिसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की छानबीन में पता चला कि चोरों ने पहले ही सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए हैं जिसके बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों के जरिए मामले का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। पास की दुकान के कैमरे से नजर आ रहा है कि चोर पास के एक भवन से दुकान की चौथी मंजिल के रास्ते नीचे आ रहा है। अब पुलिस फुटेज से चोर की पहचान करने में जुटी हैं। पुलिस के मुताबिक इस चोरी की वारदात को किसी ऐसे व्यक्ति ने अंजाम दिया है जो कि उस दुकान की पूरी जानकारी रखता है।