Uttarakhand- टनकपुर में बनेगा इको टूरिज्म पार्क…. मिलेंगी यह सुविधाएं

टनकपुर। उत्तराखंड के टनकपुर में अब इको टूरिज्म पार्क बनेगा जिससे कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को काफी सारी सुविधाएं मिलेंगी यह पार्क टनकपुर के नंधौर और अभयारण्य केंद्र के रिसेप्शन हाउस के पास बनेगा जो कि आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस पार्क से मां पूर्णागिरि धाम में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों को काफी सारी सुविधाएं मिलेंगी। पार्क के लिए 10 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है और अब पार्क के निर्माण हेतु वन विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।पार्क निर्माण के संबंध में बताते हुए वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह पार्क 25 करोड़ की लागत के साथ बनने वाला है जिसका कार्य एक ही चरण में पूरा होगा।

इसके निर्माण से रोजगार के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा पार्क बनने के लिए वन निगम डिपो से लकड़ियों को हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। पार्क बनने के बाद यहां पर पर्यटकों को गिफ्ट शॉप, कैफे, टॉयलेट तथा पार्किंग जैसी सुविधाएं भी दी जाएंगे। बता दें कि क्षेत्र में नंधौर अभयारण्य केंद्र बनने के बाद काफी संख्या में पर्यटक आ रहे हैं और ऐसे में 25 करोड़ की लागत के साथ यहां पर इको टूरिज्म पार्क बनने से पर्यटकों की भीड़ और अधिक बढ़ सकती हैं। बता दे कि यहां अब जंगल में सफारी का आनंद भी पर्यटकों को मिल रहा है तथा इको टूरिज्म पार्क में बड़ी एलइडी स्क्रीन के जरिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों को यहां के धार्मिक और पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाएगी तथा उनके महत्व के बारे में भी एलईडी स्क्रीन के जरिए बताया जाएगा साथ में बच्चों के लिए झूले तथा अन्य खेल संबंधित सुविधा भी प्रदान की जाएगी।