Almora -: एसएसजे में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए छात्रों की उमड़ी भीड़, इस दिन से चलेंगी कक्षाएं

अल्मोड़ा| एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| बीए, बीएससी और बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए इन दिनों छात्रों की भीड़ उमड़ रही है| बीएससी गणित और बायो ग्रुप की मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई है| छात्रों की सहायता के लिए परिषद प्रशासन की ओर से कमेटीयां भी गठित हुई है| वरीयता सूची के आधार पर छात्रों को प्रवेश दिया जा रहा है|


राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत परिसर में वरीयता सूची के आधार पर अब तक 485 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले लिया है| हालांकि पूरी तरह से प्रवेश के निश्चित तरीके के लिए फीस जमा करने की शर्त रखी गई है|
कॉलेज प्रशासन के अनुसार सभी संकायों में 1 सितंबर से कक्षाओं का संचालन होगा| जिसके लिए तैयारियां चल रही है| अभी तक बीए में 290, बीएससी बायो ग्रुप में 50, गणित ग्रुप में 95 और वाणिज्य विभाग में 50 छात्र-छात्राओं ने प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लिया है|