
नई दिल्ली। अक्टूबर माह में होने वाले अंडर- 17 महिला विश्वकप का आयोजन अब भारत में किया जाएगा। क्योंकि फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था-फीफा द्वारा भारत के अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ पर लगाए गए सभी प्रतिबंध बीते शुक्रवार को हटा दिए गए हैं इसलिए अंडर- 17 महिला विश्व कप का आयोजन भी भारत में ही होगा। यह फैसला लेते हुए फीफा ने बयान जारी किए हैं कि प्रशासकों की समिति को हटाने और अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के दैनिक कामकाज की जिम्मेदारी उसे दोबारा सौंपने की पुष्टि हो चुकी है जिसके बाद फीफा द्वारा यह फैसला लिया गया है कि अब अक्टूबर में होने वाले अंडर -17 महिला विश्वकप को भारत में आयोजित किया जाएगा तथा भारत को दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ हालात पर नजर बनाए रखेंगे और एआईएफएफ के चुनाव समय पर कराने हेतु उसकी सहायता भी करेंगे फीफा के इस फैसले के बाद अब आगामी 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाला अंडर 17 महिला विश्वकप तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में होगा। दरअसल फीफा द्वारा 16 अगस्त को एआईएफएफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला लिया गया था हालांकि कुछ दिनों बाद इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सीओए को हटाने का फैसला ले लिया जिसके बाद एआईएफएफ द्वारा फीफा को पत्र लिखा गया और प्रतिबंध हटाने की मांग की गई तथा एआईएफएफ पर लगे प्रतिबंध अब हट चुके हैं।
