Uttarakhand- कैंटीन संचालक ने मांगे पकौड़ी के पैसे….. पुलिस ने मार- मार कर किया बुरा हाल

कभी-कभी हम सबकी रक्षा करने वाले पुलिस ऑफिसर ही अपने पद का घमंड दिखा कर अपने पद का फायदा उठाते हैं। एक ऐसा ही मामला उधम सिंह नगर के किच्छा से सामने आया है जहां पर कैंटीन संचालक ने पुलिसकर्मी से पकोड़े के पैसे मांगे तो पुलिस ने कैंटीन संचालक की पिटाई कर दी और जब उसका बेटा वीडियो बनाने लगा तो पुलिस वाले ने मोबाइल भी छीन लिया और जब पुलिस वाले ने मोबाइल लौटाया तो उस मोबाइल के कवर में रखी हुई 1200 रुपए की नगदी भी गायब मिली।बता दें कि इस मामले में कैंटीन संचालक ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करनी चाही मगर 2 दिनों से कोतवाली के चक्कर काटने पर भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

दरअसल मामला यह है कि बंडिया निवासी श्याम सुंदर गुप्ता पुत्र गोविंद राम गुप्ता रेलवे स्टेशन पर कैंटीन चलाते हैं और बीते बुधवार की शाम को उनकी कैंटीन पर दो पुलिस वाले आए और ₹20 की पकौड़ी देने के लिए कहा जब उन्होंने पकौड़ी पैक कर दी तो बिना पैसे दिए ही वह जाने लगे श्यामसुंदर गुप्ता ने उन्हें पैसों के लिए टोका तो पुलिस का कहना था कि पुलिस से कौन पैसे मांगता है उन्होंने कैंटीन संचालक को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि किसी ने भी आज तक उनसे पैसे नहीं मांगे तो उन्होंने कैसे मांगे जिसके बाद श्यामसुंदर गुप्ता के बेटे ने अपने फोन पर वीडियो बनानी चाही मगर पुलिस ने फोन भी छीन लिया और पुलिस ने श्याम सुंदर गुप्ता की खूब पिटाई की लेकिन इस मामले में श्यामसुंदर गुप्ता की शिकायत अभी भी दर्ज नहीं हो पाई हैं। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है।