Uttarakhand- कुमाऊं में इस तरह विदा होगा अगस्त…. मानसून पकड़ेगा गति, जानिए कब से होगी बारिश

हल्द्वानी। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में बीते एक-दो दिन से मानसून की हल्की गतिविधि जारी है तथा क्षेत्र में भारी बारिश से लोगों को राहत मिली है हालांकि कहीं कहीं पर हल्की और मध्यम बारिश हो रही हैं मगर आगामी 28 अगस्त से फिर मौसम के मिजाज में बदलाव होगा और अगस्त के अंतिम दिनों में मानसून सक्रिय होते ही भारी बारिश होने की संभावना है राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह द्वारा बताया गया है कि आगामी 28 अगस्त 2022 से कुमाऊं क्षेत्र में बारिश में तेजी आ सकती है।

राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में बीते गुरुवार को मौसम का मिजाज कुछ मिलाजुला था हल्द्वानी में आंशिक बादलों के साथ धूप खिली रही हालांकि दोपहर बाद काठगोदाम और नैनीताल रोड में हल्की मध्यम बारिश हुई बीते गुरुवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बता दे कि कुमाऊं में बीते दिनों हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है टनकपुर- तवाघाट हाईवे में जौलजीबी से धारचूला के बीच नया बस्ती के पास चट्टान खिसक जाने से मार्ग बंद है यही नहीं बल्कि भारी बारिश के कारण मिलन मार्ग पर नाहर देवी के आसपास पैदल चलना भी मुश्किल पड़ रहा है। बीते गुरुवार को बिना बारिश के ही टनकपुर- तवाघाट हाईवे में जौलजीबी से धारचूला के बीच नया बस्ती में पहाड़ दरकने लगा। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीते दिनों हुई भारी बारिश ने मिट्टी को काफी कमजोर बना दिया है जिससे कि बार-बार बारिश के बिना ही भूस्खलन हो रहे हैं तथा अब आगामी 28 अगस्त से फिर कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश के आसार हैं।