Uttarakhand-जौनसारी में कई गीत गाने वाली सिंगर संजना ने की आत्महत्या

देहरादून। जौनसार के नवोदित गायिका संजना राज ने बीते गुरुवार की दोपहर को नेहरू कॉलोनी में किराए के मकान पर फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि मौके से पुलिस को कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला और अब तक संजना राज की मौत का कारण भी पता नहीं चल पाया है। संजना ने जौनसारी में कई गीत गाए हैं तथा वर्तमान समय में वह दून में संगीत का प्रशिक्षण भी ले रही थी इसके साथ ही एक निजी कंपनी में कार्यरत भी थी।

बीते गुरुवार की दोपहर जब संजना के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोस में रहने वालों ने उसका दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला इस बात पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो कमरे में संजना पंखे से लटकी मिली जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया मगर वहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में संजना के स्वजनों द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी गई हैं तथा गायिका के असमय मौत से स्थानीय क्षेत्रवासी शोक में डूबे हुए हैं। क्षेत्र में अपने जौनसारी गानों से काफी कम समय में संजना ने अपनी पहचान बना ली जिससे कि लोग उसे काफी पसंद करने लगे। सुसाइड नोट ना मिलने के कारण पुलिस को मौत के कारणों का पता लगाने में मुश्किल आ रही हैं लेकिन पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हैं।