
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक होने के मामले में अब एसटीएफ ने धरपकड़ और अधिक तेज कर दी है तथा इस मामले में शिक्षक वर्ग भी शामिल होता नजर आ रहा है। एसटीएफ द्वारा यूकेएसएसएससी परीक्षा पेपर लीक करने के मामले में पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त असिस्टेंट एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दे इन्होंने अभ्यर्थियों से 80 लाख रुपए लेकर उन्हें पेपर दिए थे। पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ अभी तक कुल 23 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी हैं और जल्द ही एसटीएफ द्वारा उन अभ्यार्थियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है जो आरोपित के संपर्क में आए हैं।
परीक्षा पेपर लीक करने के लिए एसटीएफ द्वारा उत्तरकाशी, बिजनौर, लखनऊ, देहरादून, नैनीताल, सितारगंज ,उधम सिंह नगर से कुल 23 गिरफ्तारियां कर ली गई है। बता दें कि 23 वीं गिरफ्तारी में एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह द्वारा बताया गया है कि आरोपी को पूछताछ करने के लिए हल्द्वानी से देहरादून लाया गया और जब पूछताछ के दौरान इस बात की पुष्टि हुई कि आरोपी दिनेश चंद्र जोशी इस मामले में संलिप्त है तो गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।आरोपी दिनेश चंद्र चंद्र नगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में असिस्टेंट एस्टेब्लिशमेंट ऑफिसर पद से सेवानिवृत्त है जोकि विश्वविद्यालय की परीक्षा सेल में 2006 से 2016 तक कार्यरत रहा।