UKSSSC:- परीक्षा लीक करने के मामले में शिक्षक निलंबित…..

उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी पेपर लीक करने के मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है जिसमें से 2 शिक्षकों को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। इसी दौरान एसटीएफ द्वारा परीक्षा पेपर लीक करने के मामले में बागेश्वर जनपद में सहायक अध्यापक एलटी व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित कर दिया गया है।


इस बारे में बताते हुए प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं रमेश चंद्र आर्य द्वारा कहा गया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई यूकेएसएसएससी परीक्षा लीक करने के मामले में व्यायाम शिक्षक जगदीश गोस्वामी को निलंबित किया गया है तथा निलंबन अवधि के दौरान ही जगदीश गोस्वामी को खंड शिक्षा अधिकारी बागेश्वर में संबद्ध किया गया है। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर द्वारा निलंबन के आदेश को प्रेषित करते हुए संबंधित शिक्षक को हस्तगत कराने हेतु निर्देश दिए गए थे और इस प्रक्रिया के दौरान जांच अधिकारी मुख्य शिक्षा अधिकारी बागेश्वर को नियुक्त किया गया।

बता दें कि यूकेएसएसएससी परीक्षा के पेपर लीक करने के मामले में 2 शिक्षकों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक उत्तरकाशी एवं दूसरे बागेश्वर के हैं जिनमें से एक को शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया है तथा दूसरे की गिरफ्तारी के बाद उस पर कार्यवाही की तलवार लटक रही हैं। शिक्षकों की गिरफ्तारी के बाद बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने वाले गुरु के पद पर सवाल उठने लगे हैं।एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार यह दोनों ही शिक्षक बच्चों को भ्रष्टाचार का पाठ पढ़ा रहे थे उन्हें पेपर सॉल्व कराने एवं घरों तक छोड़ने में यह दोनों शामिल रहे इन शिक्षकों ने बच्चों को अपनी साजिश में फंसाया और उनसे लाखों रुपए भी वसूले।