देहरादून। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा उत्तराखंड के 16 पीसीएस अधिकारियों को आईएस बनाने की अधिसूचना जारी कर दी गई हैं और इसके साथ ही चयन सूची भी जारी कर दी है। इसी क्रम में उत्तराखंड को 16 नए आईएएस अधिकारी मिल गए हैं और इन अधिकारियों को अब 2014 से वर्ष 2020 के बीच रिक्त हुए पदों के सापेक्ष रखा गया है। हालांकि इनके बैच का निर्धारण बाद में किया जाएगा। फिलहाल यह माना जा रहा है कि इन अधिकारियों को वर्ष 2010 से वर्ष 2014 तक का बैच आवंटित किया जाएगा।
बता दें कि कुछ समय पहले पीसीएस अधिकारियों को आईएएस संवर्ग में नियुक्ति हेतु डीपीसी की बैठक की गई थी जिसमें 18 रिक्तियों के सापेक्ष 3 गुना नाम भेजे गए थे मगर इनमें से केंद्र ने 18 नाम तय किए और उसमें से एक अधिकारी के सेवानिवृत्त होने और दूसरे के आईएएस कैडर के लिए स्वीकृति ना देने पर शासन द्वारा केवल 16 अधिकारियों की सूची ही कार्मिक विभाग को भेजी गई। जिसके बाद अब चयन सूची जारी हो चुकी हैं जोकि केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय द्वारा की गई हैं। बता दें कि इन पीसीएस अधिकारियों के आईएएस बनने के बाद अब प्रदेश में कार्यरत आईएएस अधिकारियों की संख्या 111 पहुंच गई हैं। पीसीएस से आईएएस अधिकारी बनने वालों में इनके नाम शामिल हैं। योगेंद्र यादव, उदय राज सिंह, देव कृष्ण तिवारी, उमेश नारायण पांडे, राजेंद्र कुमार, ललित मोहन रयाल, कर्मेंद्र सिंह ,डॉ आनंद श्रीवास्तव ,हरीश चंद्र कांडपाल, संजय कुमार, नवनीत पांडे ,डॉक्टर मेहरबान सिंह बिष्ट, आलोक कुमार पांडे ,बंशीधर तिवारी, रुचि मोहन रयाल, झरना कमठान यह अधिकारी 2014 से 2020 के सापेक्ष रिक्त पदों पर कार्य करेंगे।