Uttarakhand- युवती के ना कहने पर सरफिरे युवक ने घर में घुसकर मां और दादी पर घोपा चाकू

हम लोग अक्सर ऐसे मामले देखते रहते हैं जहां पर युवती के ना कहने पर कुछ सनकी युवक या तो लड़की का चेहरा तेजाब से जला देते हैं या फिर उसके घर वालों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं। एक ऐसा ही मामला हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से आया है जहां पर सरफिरे युवक ने युवती के नाम पर उसके घर में घुसकर उसकी मां और दादी पर चाकू से हमला कर दिया इस मामले में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज करवाया है।

क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया है कि वह अपने परिवार के साथ रहती हैं और पिछले 4 साल से उसकी जान पहचान रावली महदूद सिडकुल निवासी संजू से थी और संजू उसे लगातार तंग करता रहता है तथा अपने साथ चलने की धमकी देता है। इसी मामले में संजू युवती के घर में घुस आया और उसे साथ चलने के लिए कहने लगा जब युवती ने मना कर दिया तो उसने खिन्न होकर उसकी मां और दादी पर चाकू से हमला कर दिया। जब मोहल्ले वाले इकठ्ठा हुए तो वह वहां से फरार हो गया। इस मामले में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी द्वारा बताया गया है कि उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा उसकी तलाश की जा रही है।