
अल्मोड़ा। आज दिनांक 22 अगस्त 2022 को सोमवार के दिन स्कूल जा रही बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और ट्रक को सीज कर दिया। बता दे कि ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 2021 आज सोमवार की सुबह हल्द्वानी से लमगड़ा जा रहा था और तभी शहरफाटक के पास 6 वर्षीय सोनी पुत्री हरीश बजेठा निवासी क्वेटा मशान खाल शहर फाटक स्कूल के लिए जा रही थी और इसी दौरान वह तेज रफ्तार से आ रहे अनियंत्रित ट्रक के नीचे आ गई। बच्ची की पैराफिट और ट्रक के टायर के बीच दबने से मौत हो गई तथा घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
बच्ची की दर्दनाक हादसे में मौत की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है घर में मातम का माहौल है और लोगों द्वारा दिन में बड़े वाहनों के संचालन पर रोक लगाने के मांग की जा रही हैं।


