
नई दिल्ली| अगर आप अपने डेस्कटॉप पर गूगल क्रोम वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए| केंद्र सरकार की एजेंसी कंप्यूटर एजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने गूगल क्रोम में कुछ खामियों को लेकर चेतावनी जारी की है| इनका इस्तेमाल कर हैकर आपने कंप्यूटर तक पहुंच सकते हैं और डाटा चोरी कर सकते हैं| सीईआरटी-इन ने चेतावनी में कहा है कि फेडसीएम, स्विफ्टशैडर, एंगल, ब्लॉक, साइन-इन, फ्लो, क्रोम ओएस फेसबुक में इस्तेमाल करने के कारण गूगल क्रोम में यह कमी आ गई हैप| यह खामियां हैकर को आपके सिस्टम में मजबूत सभी सुरक्षा प्रतिबंध को बायपास कर मनमाने कोड डालने और कंप्यूटर को संचालित करने की सुविधा दे सकती है| आपके सिस्टम पर विशेष रूप से तैयार किए गए लिंक भेज कर हैकर इन कमजोरियों का फायदा उठा सकता है|


