
देहरादून। जैसा कि हम सब जानते हैं उत्तराखंड राज्य शुरू से ही पलायन की मार झेल रहा है और ऐसे में पलायन का दंश झेल रहे उत्तराखंड के गांव की कहानी पर आधारित एक वेब सीरीज छल की शूटिंग आगामी सितंबर माह में होने वाली है जिसके सीन देहरादून, मसूरी, चमोली, हर्षिल और पिथौरागढ़ में फिल्माए जाएंगे।जल्द ही इस वेब सीरीज को मुंबई एवं देहरादून बेस्ट प्रोडक्शन हाउस जेएसआर एवं वीएचएस मीडिया द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। इस सीरीज की कहानी को पूरा कर लिया गया है और सितंबर के पहले माह से देहरादून जिले से इसकी शूटिंग की शुरुआत भी कर दी जाएगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म के बाद फिल्मों के लिए दर्शकों का रुझान काफी बढ़ गया है।
उत्तराखंड से जुड़े हुए वेब सीरीज में अधिकांश कलाकार और तकनीशियन उत्तराखंड के शामिल रहेंगे।
इस वेब सीरीज के निर्माता तरुण रावत ने राज्य सरकार की सराहना की और कहा कि यदि यहां पर फिल्म सिटी का निर्माण होता है तो यहां के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आएंगी। युवाओं को रोजगार भी मिलेगा और सरकार के राजस्व में वृद्धि भी होगी।
