
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के देहरादून में सरखेत क्षेत्र में बादल फटने के कारण भारी तबाही मची हुई है जिसे लेकर अब जिला प्रशासन क्षति का आकलन कर रहा है और लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बादल फटने से आई आपदा के कारण लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है यहां तक कि कई लोगों से उनके घर छिन गए। जहां तक सर्वे की बात है सर्वे में अभी तक सर के क्षेत्र में 13 भवनों की पूर्ण सत्य पाई गई है और इन मकान मालिकों को एक- एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की गई है। पूर्ण रूप से मकान ध्वस्त होने पर जहां सहायता राशि के तौर पर ₹100000 दिए जा रहे हैं वही आंशिक क्षति के मामले में लोगों को ₹52000 प्रति भवन के हिसाब से दिए जा रहे हैं। सरखेत में आई आपदा के कारण कुल 22 परिवार प्रभावित हुए हैं जिन्हें प्रति परिवार अहेतुक राशि के तौर पर ₹3800 दिए जा रहे हैं इसके अलावा भी प्रशासन की टीम अपने स्तर पर राहत और बचाव कार्य कर रही हैं।
