आमतौर पर यह कहा जाता है कि सिगरेट पीने वाले लोग अपने आसपास रहने वालों को भी प्रभावित करते हैं लेकिन अमेरिकी शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में चौकाने वाले दावे किए गए हैं| इन शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि लंबे समय तक सिगरेट पीने वाले शख्स के कपड़ों के संपर्क में रहने वालों को भी कैंसर होने का जोखिम बना रहता है| इस अध्ययन के अनुसार सिगरेट पीने वालों के कपड़े को संभालना भी लोगों को कैंसर पैदा करने वाले रसायनों के संपर्क में पहुंचाने के लिए पर्याप्त है|
इससे पहले एक और शोध किया गया जिसमें बताया गया था कि, सिगरेट पीने वाला व्यक्ति जब साथ छोड़ता है तो उससे निकलने वाला धुआं अन्य लोगों को भी उतना ही प्रभावित करता है जितना सिगरेट पीने वाले को करता है| इस नए अध्ययन में कहा गया कि धुंए से निकलने वाले खतरनाक रासायनिक कण उस शख्स के बालों , कपड़ों, फर्नीचर और कालीन जैसी चीजों में चिपक जाते है| यही रासायनिक कण उस शख्स के संपर्क में रहने वालों पर भी असर डालते हैं|
बताते चलें कि कैलिफोर्निया की लैब के शोधकर्ताओं ने इसको लेकर मनुष्य और चूहों पर कई तरह के प्रयोग किए धूम्रपान न करने वाले तीन प्रतिभागियों को एक से अधिक सिगरेट पीने वाले शख्स के कपड़े 3 घंटे तक पहनने के लिए कहा गया| जिससे खुलासा हुआ कि कपड़े पहनने वाले लोगों के मूत्र में एनएनके और एनएनएन नामक जहरीले यौगिकों का स्तर 86 गुना अधिक है|