
देहरादून।परीक्षा लीक करने के मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिल गई है और इस बार एसटीएफ ने हिरासत में जेई को लिया है बता दें कि पिछले कुछ दिनों से एसटीएफ ने परीक्षा लीक करने के मामले में धरपकड़ तेज कर दी है और जिस भी इंसान का इस अपराध में हाथ है एसटीएफ उसका गला पकड़ने में देर नहीं लगा रही हैं। बता दें कि इस मामले में एसटीएफ ने बीसवीं गिरफ्तारी कर ली है।
धामपुर स्थित अपने फ्लैट पर अभ्यर्थियों को लीक हुए पेपर के सवाल हल कराने पर एसटीएफ ने जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार किया है जो कि सहारनपुर के जल संस्थान में तैनात है। एसटीएफ द्वारा ललित राज शर्मा को बिजनौर जिले के धामपुर से बीते गुरुवार को हिरासत में लिया गया और लंबी पूछताछ के बाद आज शुक्रवार के दिन पुलिस ने ललित राज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। ललित राज शर्मा भी हाकम सिंह रावत के गिरोह का एक हिस्सा है और उसने अपने फ्लैट में लीक हुए पेपर के प्रश्न अभ्यार्थियों को हल करवाए थे। एसटीएफ ने कुमाऊं और यूपी दोनों जगह अलग-अलग टीमें भेजी है ताकि अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
