अग्नीपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को 10-10 हजार रुपये देंगे कांग्रेस विधायक

खटीमा| राज्य के युवाओं ने सेना में पूर्व में हुई भर्ती को निरस्त करने के खिलाफ और अग्निपथ योजना के विरोध में न्यायालय में याचिका दायर की है| युवा केस लड़ रहे हैं| अब अदालत में केस लड़ने में आने वाले खर्च के लिए कांग्रेस विधायक इन युवाओं को 10-10 हजार का सहयोग करेंगे| खटीमा में कांग्रेस विधायक एवं उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने इसकी शुरुआत कर दी है| विधायक कापड़ी ने कहा कि राज्य के कुछ युवाओं ने सेना में हुई भर्ती को निरस्त करने और अग्निपथ योजना के विरोध में न्यायालय में याचिका दायर की है| जब युवाओं ने याचिका दायर की थी उस समय कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक में निर्णय लिया गया था कि इन युवाओं को न्यायालय में चलने वाली इस लड़ाई के लिए पार्टी का प्रत्येक विधायक 10-10 हजार सहयोग राशि देखा| कापड़ी ने कहा कि द्वाराहाट विधायक मदन बिष्ट और उनके द्वारा इस क्रम में 21 हजार रुपये की धनराशि सूरज कुमार के माध्यम से भेजी जा रही है|


कापड़ी ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक इन युवाओं को यह तय धनराशि देंगे| जिससे वह बिना आर्थिक तंगी के कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती के साथ रख सके| उन्होंने कहा कांग्रेस सदा युवाओं के साथ है| भविष्य में भी पार्टी प्रदेश के युवाओं के लिए संघर्ष करती रहेगी|