![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
कई बार ऐसा होता है जब लड़के वाले लड़की से शादी के नाम पर काफी दहेज की डिमांड करते हैं और उसे पूरा ना कर पाने पर युवती को बार-बार ससुराल में ताने सुनने पड़ते हैं और कभी-कभी तो शादी से पहले ही कई लड़कियां दहेज का शिकार हो जाती हैं और खुद की जिंदगी खत्म करने की सोचती है। एक ऐसा ही मामला देहरादून से आया है जहां पर मंगेतर ने सगाई के बाद दहेज में बुलेट और स्कूटी की डिमांड कर दी जिसके बाद इस डिमांड से आहत होकर युवती ने नदी में कूदकर जान देने की कोशिश की मगर पुलिस ने किसी तरह से बचा लिया और जब युवती बच गई तो दूसरी बार उसने 10 अगस्त 2022 को जहर खा लिया और उसका इलाज अभी भी चल रहा है।
युवती ने मंगेतर पर आरोप लगाए हैं कि उसने कई बार शादी के नाम पर उसके साथ दुष्कर्म भी किया है। दरअसल प्रेम नगर थाना क्षेत्र में एक महिला ने तहरीर दी है कि उसकी बेटी की सगाई बीते अप्रैल माह में साबिर निवासी विकास नगर के साथ हुई थी और सगाई के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था मगर जैसे ही पता चला कि लड़के वाले बुलेट मोटरसाइकिल और स्कूटी की मांग कर रहे हैं तो इससे युवती और उसके परिवार वाले गहरे सदमे में आ गए इसके बाद बीते 8 अगस्त को युवती के मंगेतर ने उसे इतना परेशान किया कि वह अपनी जान देने के लिए कुल्हाल बैराज में कूदने चली गई कोशिश करके पुलिस ने उसे बचा लिया मगर लड़के ने फिर भी उसे इतना परेशान किया कि 10 अगस्त 2022 को युवती ने जहरीली वस्तु निगल ली जिसका इलाज अभी भी अस्पताल में चल रहा है।
युवती ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मंगेतर साबिर ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म में भी किया है और अब जब शादी करने के लिए समय नजदीक आ रहा है तो वह बार-बार नए- नए बहाने बना रहा है। इस तहरीर के आधार पर थाना अध्यक्ष दीपक रावत ने बताया है कि आरोपित साबिर उसके पिता असगर अली और उसकी माता संजो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस इस मामले में आगे की भी कार्यवाही करेंगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)