Uttarakhand- पूर्व मुख्यमंत्री से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की मुलाकात…… अब उपवास रद्द कर देंगे हरीश रावत

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके आवास पर मुलाकात करने के लिए गए जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुए स्थानीय नेतृत्व को समाप्त करने की शिकायत पर मुख्यमंत्री धामी ने समुचित कार्यवाही का आश्वासन भी दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके 18 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर प्रस्तावित उपवास को भी रद्द करने की घोषणा कर दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर जो पेपर लीक करने का प्रकरण चल रहा है उसकी जांच का प्रभाव अन्य भर्ती परीक्षाओं में नहीं पड़ने दिया जाएगा और इसके संबंध में मंत्रिमंडल में यह प्रस्ताव भी रखा जाएगा। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से स्थानीय नेतृत्व को समाप्त करने हेतु स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाए गए थे इसके बाद उन्होंने आगामी 18 अगस्त 2022 को बृहस्पतिवार के दिन मुख्यमंत्री आवास पर उपवास कार्यक्रम प्रस्तावित रखा था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि 18 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर उपवास करेंगे।

जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने गए तो उन्होंने बड़े जोरों शोरों के साथ इस विषय को उनके सामने उठाया और कहा कि स्थानीय प्रशासन का आतंक समाप्त होना चाहिए और उनकी इस बात पर मुख्यमंत्री द्वारा उन्हें आश्वस्त भी किया गया है जिसके बाद उन्होंने उपवास रद्द करने की बात कही। साथ में उनके द्वारा यह भी कहा कि हरिद्वार में किसी भी हालत पर चुनाव नहीं रुक सकते और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी मांग करी है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षा में जो अनियमितता आई है उसके लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और जो भी भर्ती परीक्षा में सफल हुए हैं उनके भविष्य के बारे में गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ध्यान बरसात से हुए नुकसान की तरफ खींचा और आपदा पीड़ितो को मदद देने की बात कही।