![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
नई दिल्ली। भाजपा द्वारा संसदीय बोर्ड का गठन कर दिया गया है जिसमें शामिल सदस्यों के नामों का ऐलान भी भाजपा ने कर दिया है। बता दे कि संसदीय बोर्ड का गठन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है जिसमें कुछ नए चेहरों के साथ पुराने नेताओं को भी शामिल किया गया है और वही कुछ नेताओं का नाम संसदीय बोर्ड से हटा दिया गया है इस बार संसदीय बोर्ड के सदस्यों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शामिल नहीं किया गया है और वही संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा को बनाया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। संसदीय बोर्ड के सदस्यों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:- अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीएस येदयुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सचिव बीएल संतोष, सत्यनारायण जटिया।
बता दें कि भाजपा द्वारा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्यों का ऐलान भी कर दिया गया है जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को भी शामिल किया गया है और केंद्रीय संसदीय बोर्ड के साथ-साथ केंद्रीय चुनाव समिति के अध्यक्ष भी जेपी नड्डा को बनाया गए हैं। इस समिति में कुल मिलाकर 15 सदस्य हैं जिसमें जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, बीएस येदयुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के. लक्ष्मण, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, भूपेंद्र यादव, देवेंद्र फडणवीस, ओम माथुर, बीएल संतोष और वनथी श्रीनिवास का नाम शामिल है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)