अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में बने रहने वाले एलन मस्क ने एक नए विवाद को और जन्म दिया है| दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने ट्विटर पर लिखा है कि वह इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं| उनके इस ट्वीट के बाद मानो इंटरनेट पर भूचाल आ गया| हर किसी में इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई है कि क्या वाकई टेस्ला चीज इस फुटबॉल क्लब को खरीदने वाले हैं|
आज सुबह एलन मस्क ने एक ट्वीट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि मैं आधा रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन करता हूं और आधा डेमोक्रेटिक पार्टी का| इस ट्वीट के बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहा हूं| आपका स्वागत है| मस्क के इस ट्वीट पर यूजर ने कई सवाल खड़े किए|
बताते चलें कि एलन मस्क इस प्रकार के ट्वीट करते रहते हैं, जो चर्चा का विषय बनते हैं इसलिए उन्होंने ट्विटर पर तो मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीदने का ऐलान कर दिया लेकिन खुद यूजर्स इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं और न ही एलन मस्क ने इस बारे में कुछ और लिखा, जिससे यह पता चल सके कि इस सौदे के लिए कितना गंभीर है|
बताते चलें कि कुछ समय पहले ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर से भी सौदा तोड़ लिया था| पहले उन्होंने ट्विटर के साथ एक बड़ी डील की थी| हालांकि बाद में इस डील से वह बाहर हो गए| इसको लेकर ट्विटर ने मस्क पर एक मुकदमा भी दर्ज किया| टि्वटर ने कहा कि अरबपति मस्क स्पैम खातों का इस्तेमाल सौदे से बाहर निकलने के बहाने के रूप में कर रहे हैं|