
अल्मोड़ा| सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्वेदिक एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के विद्यार्थियों को शोध के लिए एक और मानव शव मिला है| प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोंड़ा ने कहा कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी एक पुरुष का शव कॉलेज को प्राप्त हो गया है| दूसरी बॉडी मिलने से शोध में लाभ होगा| माहभर के भीतर ही शोध के लिए 2 शव मिलने से छात्र-छात्राओं को लाभ होगा| प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा ने कहा कि रामनगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद डॉ.गोपाल सिंह गढ़िया ने कुछ समय पूर्व अपना शव दान किया था| बीते 11 अगस्त को उनकी मृत्यु हो गई| शव मेडिकल कॉलेज पहुंच गया है|
