
देहरादून। उत्तराखंड राज्य में जहां पहले लोग अग्निवीर भर्ती योजना का का विरोध कर रहे थे वही अब काफी अधिक संख्या में युवाओं ने अग्निवीर में भर्ती योजना के लिए आवेदन किए हैं। बता दें कि राज्य में अग्निपथ योजना भर्ती रैली कोटद्वार में शुरू होने वाली हैं जिसकी तारीख 19 अगस्त दी गई है और इस दौरान रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपना कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र ले जाना भी अनिवार्य होगा इस मामले में अधिकारियों ने दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि जो भी अभ्यार्थी प्रमाण पत्र नहीं लाएगा उसे रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।
यह निर्देश मंगलवार को भर्ती रैली की तैयारियों के संबंध में कोटद्वार पहुंचे वहां पर उन्होंने अग्निवीर भर्ती दिल्ली की तैयारियों का निरीक्षण किया। भर्ती रैली के दिन पार्किंग एरिया और आसपास चिन्हित स्थलों पर विशेष ध्यान निर्देश दिए जाने चाहिए। इसके लिए विक्टोरिया क्रॉस विजेता गबर सिंह कैंप में आयोजित एक बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने लोक कल्याण विभाग को यह निर्देश दिए।स्वास्थ्य विभाग को कहा गया कि भर्ती स्थल पर चिकित्सक टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था की जानी चाहिए और अलग-अलग शिफ्टो में 24 घंटे स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती यहां पर की जाए साथ में विद्युत विभाग को विद्युत व्यवस्था के साथ ही जनरेटर की व्यवस्था भी करनी चाहिए।बताने की भर्ती रैली में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है जिसमें चमोली से 9306,देहरादून से 9140, हरिद्वार से 6812, पौड़ी से 16323, टिहरी से 9784, रुद्रप्रयाग से 6357, उत्तरकाशी से 5623 अभ्यार्थियों ने भर्ती रैली हेतु पंजीकरण करवाएं हैं।


