Uttarakhand- पहलगाम के पास आइटीबीपी बस हादसे में कुमाऊं का लाल शहीद, शोक में डूबे घरवाले

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बुरमुनि गांव निवासी जवान दिनेश सिंह बोहरा बीते मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम के पास चंदनवाड़ी में हुए आईटीपीपी बस हादसे में शहीद हो गए हैं और उनके घरवालों को जब यह सूचना मिली तो सूचना मिलते ही गांव समेत पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। इस घटना की खबर देर शाम तक शहीद के घर वालों को मिली जिसके बाद पूरे घर में मातम का माहौल छा गया और गांव वाले भी शोक में डूब गए।

बता दें कि जवान दिनेश बोहरा की ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश में थी और वहां आईटीबीपी की चौथी बटालियन में तैनात थे लेकिन वर्तमान समय में उनकी ड्यूटी अमरनाथ यात्रा में लगी हुई थी।


बीते मंगलवार की सुबह जब यह हादसा हुआ तो उसके बाद दुर्घटना में घायल और शहीदों के घरवालों की खोज खबर की गई लेकिन शहीद दिनेश सिंह बोहरा के घर का पता नहीं होने से संशय बना रहा और यह खबर उनके परिवार वालों को देर शाम तक मिली। 32 वर्षीय शहीद दिनेश सिंह बोरा के पिता का नाम पूरन सिंह बोहरा है और पत्नी का नाम बबीता बोहरा है। बता दें कि शहीद की एक 3 वर्षीय पुत्री भी है और घर में एक छोटा भाई भी है और जैसे ही घर वालों को उनके शहीद होने की खबर मिली पूरे घर में कोहराम मच गया और मातम का माहौल छा गया जिसके बाद उनके दुख में शामिल होने के लिए पूरा गांव वहां पर पहुंच गया।