उत्तराखंड के हिस्से में एक और उपलब्धि…. नासा में हुआ हल्द्वानी के अमित पांडे का चयन

हल्द्वानी। उत्तराखंड के युवक और युवतियां आज हर क्षेत्र में प्रदेश और देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं फिर चाहे वह फिल्म इंडस्ट्री हो क्रिकेट इंडस्ट्री हो या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स सभी में उत्तराखंड के युवक युवतियां अपना दम दिखा रहे हैं। बता दें कि अब तो अनुसंधान में भी उत्तराखंड आगे निकल रहा है। उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी अमित पांडे का चयन वरिष्ठ वैज्ञानिक के पद पर दुनिया की सबसे बड़ी स्पेस एजेंसी नासा संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ है। अमित पांडे ने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई हल्द्वानी के केंद्रीय विद्यालय से की उनका घर गोरपड़ाव में है। उनके पिता बिपिन चंद्र पांडे महात्मा गांधी इंटर कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षक है तथा मां सुशीला पांडे ग्रहणी हैं। दसवीं की परीक्षा हल्द्वानी केंद्रीय विद्यालय से करने के बाद उन्होंने 12वीं की परीक्षा रायबरेली के केंद्रीय विद्यालय से की जिसके बाद उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से बीटेक किया और वर्ष 2003 में अमेरिका चले गए। उन्होंने 2005 में यूनिवर्सिटी ऑफ एरीजोना से मास्टर डिग्री हासिल की और 2009 में यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड से पीएचडी पूरी की। बता दें कि अमित पांडेय अमेरिका की कई बड़ी कंपनियों में काम कर चुके हैं और उन्हें कई राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं। इस बार उनका चयन सीनियर साइंटिस्ट के पद पर नासा में हुआ है जिसके बाद अब वह चंद्रमा पर इंसानों को ठहराने वाले न्यू मून प्रोग्राम आर्टेमिस का हिस्सा होंगे। अमित पांडे का चयन होने से यह पूरे उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देश के लिए भी गर्व की बात है।