Uttarakhand- कुमाऊं मंडल में फिर भारी बारिश का पूर्वानुमान….. जानिए किन क्षेत्रों में कब बरसेंगे मेघ

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में बीते 15 अगस्त से मौसम साफ बना हुआ है आसमान में कहीं-कहीं पर आंशिक बादल है और कुछ ही जगह पर बूंदाबांदी हो रही है मगर आगामी 18 और 19 अगस्त को राज्य के कुमाऊं मंडल में मानसून सक्रिय रहेगा जिससे कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 18 और 19 अगस्त को दक्षिणी पश्चिमी मानसून के सक्रिय होने से कुमाऊं मंडल में अधिकांश जगहों पर बारिश की संभावना है। यही नहीं बल्कि नैनीताल बागेश्वर और चंपावत में आगामी बुधवार को भी भारी बारिश देखने को मिल सकती हैं।

आगामी बुधवार 17 अगस्त 2022 को बारिश का दायरा बढ़ेगा और तेजी भी आएगी। वहीं अब तक मानसून काल में उत्तराखंड राज्य में सामान्य से कम बारिश हुई है प्रदेश के 13 जिलों में से 11 जिलों में सामान्य से कम बारिश देखने को मिली है और 2 जिले ऐसे हैं जहां पर सामान्य से अधिक बारिश हुई है। जिसमें से एक बागेश्वर है बता दें कि बागेश्वर में सामान्य से 187% अधिक बारिश हुई है और दूसरा जिला चमोली है जहां पर सामान्य से 77% अधिक बारिश हुई है। वही टिहरी और उत्तरकाशी में बारिश सामान्य के आसपास हुई तथा नैनीताल और चंपावत में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। यदि हम ओवरऑल उत्तराखंड की बात करें तो यहां पर सामान्य से 10% कम वर्षा हुई है और कम वर्षा के होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में खेती पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने वाला है। हालांकि आगामी 18 और 19 तारीख को उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में फिर भारी बारिश की संभावना जताई गई है।