डोमिनोज पिज्जा के आटे के ऊपर लटके हुए टॉयलेट ब्रश की फोटो वायरल, यूजर ने स्वास्थ्य मंत्री को किया टैग

मौजूदा समय में लोग पिज्जा के दीवाने हैं और पिज्जा के नाम पर डोमिनोज कंपनी के पिज्जा सबसे अधिक लोकप्रिय और महंगे हैं| पर जब आपको यह पता चलेगी कि इसे बड़ी लापरवाही और गंदगी से बनाया जाता है, तो आपको कैसा लगेगा? ऐसी ही लापरवाही बेंगलुरु से सामने आई है| जहां डोमिनोज इंडिया के एक स्टोर में पिज्जा के आटे के ऊपर टॉयलेट ब्रश और पोछा लटका हुआ है|


साहिल कारनेगी नाम की एक आईटी ग्रेजुएट ने अपने इंटरनेट मीडिया अकाउंट पर एक फोटो और वीडियो शेयर किया है| इस फोटो में पिज्जा के आटे के ट्रे पर टॉयलेट ब्रश और झाड़ू जैसी चीजें लटक रही है| उसने यह दावा किया है कि ये बेंगलुरु में होसा रोड स्थित आउटलेट की तस्वीर है|


यूजर ने अपनी इस पोस्ट के साथ भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, स्वास्थ्य मंत्रालय, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को भी टैग किया है| इस यूजर ने लिखा, ‘यह तस्वीरें बेंगलूर के डोमिनोज आउटलेट की है| जिसमें पिज्जा के आटे के ट्रे के ऊपर पोछा लटका है| कृपा घर का बना खाना पसंद करें|’


आजकल इंटरनेट मीडिया में कोई भी चीज को वायरल होने में 2 मिनट नहीं लगते, ऐसा ही इस वीडियो में भी हुआ| यह वीडियो तेजी से वायरल हो रही है| लोगों का डोमिनोज इंडिया पर गुस्सा फूट पड़ा| एक के बाद एक यूजर ने इस फोटो को शेयर किया और डोमिनोज को कठघरे में खड़ा कर दिया| इसके बाद पिज्जा रेस्तरां चेन ने कहा कि वह इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं| वह आश्वासन देना चाहते हैं कि यह एक अकेली घटना है|